ब्राजील सेरी-ए : ग्रेमियो ने फ्लूमिनेंसे को हराया
ब्राजील सेरी-ए लीग में खेले गए मैच में ग्रेमियो क्लब ने फ्लूमिनेंसे को 2-0 से मात दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-16 21:57 GMT
रियो डी जनेरियो। ब्राजील सेरी-ए लीग में खेले गए मैच में ग्रेमियो क्लब ने फ्लूमिनेंसे को 2-0 से मात दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार को खेले गए इस मैच में मिली जीत के साथ ही ग्रेमियो लीग सूची में दूसरे स्थान पर है।
ग्रेमियो इस सूची में शीर्ष पर काबिज कोरिंथियंस से एक अंक पीछे है।
इस मैच के आठवें मिनट में एडिल्सन ने गोल कर ग्रेमियो का खाता खोला।
इसके बाद दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच गोल को लेकर काफी संघर्ष हुआ। अंत में मैच के निर्धारित समय 90 मिनट से 10 मिनट पहले लुआन के दागे गए गोल से ग्रेमियो क्लब ने फ्लूमिनेंसे पर 2-0 से जीत दर्ज की।
फ्लूमिनेंसे क्लब सेरी-ए लीग सूची में 10वें स्थान पर काबिज है।