फ्लामेंगो ने डोरिवाल जूनियर को अपना नया मुख्य कोच बनाया
ब्राजील के फुटबाल क्लब फ्लामेंगो ने डोरिवाल जूनियर को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-29 17:55 GMT
रियो डी जनेरियो। ब्राजील के फुटबाल क्लब फ्लामेंगो ने डोरिवाल जूनियर को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। क्लब ने डोरिवाल को यह पद माउरिसियो बारबिएरी को बर्खास्त करने के बाद दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फ्लामेंगो ने एक बयान में कहा है कि 56 साल के डोरिवाल ब्राजील सेरी-ए चैम्पियनशिप में बाहिया के खिलाफ होने वाले अगले मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे।
यह डोरिवाल का क्लब के साथ दूसरा कार्यकाल होगा। इसके पहले वह 2012-13 में टीम के साथ रह चुके हैं। क्लब इस समय लीग में 20 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर है। वह लीग में पहले स्थान पर काबिज साउ पाउलो से तीन अंक पीछे है।