ब्राजील बांध हादसे में आठ और लोग गिरफ्तार
ब्राजील में हुए भयानक बांध हादसे को लेकर देश की बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी वेले के आठ अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-16 13:08 GMT
रियो डी जनेरियो । ब्राजील में हुए भयानक बांध हादसे को लेकर देश की बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी वेले के आठ अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।
सरकारी वकील कार्यालय ने बताया कि बांध हादसे में भूमिका को लेकर मिनास गेराइस, साओ पाउलो और रियो डी जनेरियो से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
देश में 25 जनवरी को हुए बांध हादसे को लेकर यह दूसरी गिरफ्तारियां हैं। ब्राजील ने 29 जनवरी को बांध को लाइसेंस और सुरक्षा मानकों के दस्तावेजों को अनुमति देने वेले कंपनी के तीन कर्मचारियों और दो इंजीनियरों को गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि ब्राजील बांध हादसे में कम से कम 166 लोगों की मौत हो गयी थी और 155 अन्य लापता हैं।