ब्राजील, अर्जेंटीना में कोविड वैक्सीन के क्षेत्रीय निर्माण केंद्र बनेंगे

कोविड-19 और अन्य संक्रामक रोगों के प्रसार पर रोकथाम के मद्देनजर ब्राजील और अर्जेंटीना में एमआरएनए आधारित टीके विकसित करने के लिए क्षेत्रीय निर्माण केंद्र बनाये जायेंगे;

Update: 2021-09-22 08:15 GMT

वाशिंगटन। कोविड-19 और अन्य संक्रामक रोगों के प्रसार पर रोकथाम के मद्देनजर ब्राजील और अर्जेंटीना में एमआरएनए आधारित टीके विकसित करने के लिए क्षेत्रीय निर्माण केंद्र बनाये जायेंगे।

पैन अमेरिकन हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (पीएएचओ) के मुताबिक ब्राजील में ओसवाल्डो क्रूज़ फाउंडेशन के बायो-मंगुइनहोस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऑन इम्यूनोबायोलॉजिकल्स तथा अर्जेंटीना में निजी क्षेत्र की बायोफार्मास्युटिकल कंपनी सिनर्जियम बायोटेक को एमआरएनए आधारित टीके विकसित करने के लिए क्षेत्रीय निर्माण केंद्र के रूप में चुना गया है।

पीएएचओ की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन और पीएएचओ के सहायक निदेशक जरबास बारबोसा ने पीएएचओ की निदेशक कौंसिल की 59वीं बैठक में एमआरएनए वैक्सीन के उत्पादन को लेकर प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के पहल की घोषणा की थी।
 

Full View

Tags:    

Similar News