ब्राह्मण पारा वार्ड में 4 लाख की लागत से होगा नाली निर्माण
ब्राह्मण पारा वार्ड में 4 लाख की लागत से नए नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया। पार्षद राजेश पांडेय और वार्ड वासियो के साथ भूमि पूजन किया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-09 15:52 GMT
पार्षद व वार्डवासियों ने किया भूमिपूजन
धमतरी । ब्राह्मण पारा वार्ड में 4 लाख की लागत से नए नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया। पार्षद राजेश पांडेय और वार्ड वासियो के साथ भूमि पूजन किया गया।
नाली सौकत अली के घर से शिव शंकर पटवारी के घर तक और गंगा सेन से इंगोले सर के घर तक बनाया जाएगा। इस मौके पर गिरजा देवी साहू, चित्ररेखा, बबिता देवांगन, सरस्वती पटेल, श्रद्धा पटेल ,साधना निर्मलकर,उर्मिला देवांगन, हेमिन देवदास, दुर्गेश साहू, कोमल सारवा, राजेन निर्मलकर,लष्मी रवि खरे, दिलीप धोबी , संस्कृति पांडेय, संजय सोनी, प्रकृति पांडेय, सतीश देवांगन वार्डवासी उपस्थि थे।