बवाना में 17 हजार शराब की बोतलें पकड़ी गईं, चुनाव प्रचार भी हुआ तेज
दिल्ली में विधानसभा सत्र आज संपन्न हो गया है और अब बवाना के उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही हैं;
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा सत्र आज संपन्न हो गया है और अब बवाना के उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो रही हैं। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी जहां गांव की पंचायत बुलाने की तैयारी कर रही है वहीं आज भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश ने आज पार्षद श्रीमती पूनम सहरावत के साथ नांगल ठाकरान वार्ड में घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क किया और पूर्व पार्षद अनिता कोली ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस भी इलाके में खासी सक्रिय हो गई और पंचायतों में समर्थन से उत्साहित है।
रोहिणी.डी वार्ड के कृष्णा विहार में आज एक बड़ी सभा का आयोजन हुआ जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में कोली समाज के प्रमुख जन सम्मिलित हुये। सभा में सांसद वीरेन्द्र कश्यप, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता, जिला अध्यक्ष नीलदमन खत्री, पार्षद आनंद पहलवान और पूर्व पार्षद प्रवेश वाही एवं देवेन्द्र सोलंकी सम्मिलित हुये।
सांसद वीरेन्द्र कश्यप ने कहा कि आज देश का दलित एवं पिछड़ा वर्ग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा उनके लिए किये जा रहे कार्यों से अभिभूत है और इसी का परिणाम है कि हर राज्य में होने वाले चुनाव में अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के लिए सुरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि दिल्ली के अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाता भी गत नगर निगम चुनावों की तरह आगे भी भाजपा को अपना समर्थन देंगे।
चुनाव में अब तक शराब की करीबन 17 हजार बोतलें पकड़ी जा चुकी हैं और तीन एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को पकड़ा जा चुका है। इसके साथ तीन वाहन भी जब्त किए गए हैं। इसके अलावा प्रिवेंटिव एक्शन में दिल्ली पुलिस एक्ट में 197 मामले, सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं में 12 व आबकारी कानून के तहत सात मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं एक अवैध हथियार भी जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।