ट्रेन की चपेट में आने से निरीक्षक हुए दुर्घटना का शिकार

छत्तीसगढ़ में उरगा रेलवे ट्रैक पर आज छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से आरपीएफ निरीक्षक दुर्घटना का शिकार हो गया;

Update: 2017-08-21 17:40 GMT

कोरबा। छत्तीसगढ़ में उरगा रेलवे ट्रैक पर आज छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से आरपीएफ निरीक्षक दुर्घटना का शिकार हो गया। इस घटना में निरीक्षक के दोनों पैर कट गए। जिन्हें उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ए. के. पाण्डेय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के चांपा खंड में आरपीएफ निरीक्षक के पद पर पदस्थ है।
घटना के दौरान उरगा रेलवे ट्रैक पर स्टेशन के पास छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से उतरते हुए उसका पैर फिसल गया और वे दुर्घटना का शिकार हो गए।

ट्रेन के पहियों की चपेट में आकर उनके दोनों पैर कट गए। संजीवनी 108 की मदद से उन्हें तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार दुर्घटना में घायल निरीक्षक पाण्डेय की हालत गंभीर बनी हुई है।
 

Tags:    

Similar News