बोटाद: कार पलटने से 3 की मौत, 4 घायल
गुजरात में बोटाद जिले के बरवाडा क्षेत्र में आज एक कार के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-08 12:55 GMT
बोटाद। गुजरात में बोटाद जिले के बरवाडा क्षेत्र में आज एक कार के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि बरवाडा-बोटाद राजमार्ग पर साणंगपुर के निकट एक तेज रफ्तार बेकाबू कार सुबह अचानक पलट गयी।
हादसे में कार सवार अमरेली के लाटी निवासी विपुलभाई मकवाणा, भावनगर के लीमडा निवासी मयूरभाई सोलंकी और घनश्यामभाई तलसाणीया की मौके पर मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।