चार बाघ शावको का हुआ जन्म
राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भौर नेशनल पार्क में चार बाघ शावकों के जन्म के बाद वन्यजीव प्रेमियों एवं वन विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों मे खुशी का आलम है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-23 17:24 GMT
भरतपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भौर नेशनल पार्क में चार बाघ शावकों के जन्म के बाद वन्यजीव प्रेमियों एवं वन विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों मे खुशी का आलम है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पार्क में चार नए शावक अपनी मां बाघिन टी-19 के साथ जंगल में अठकेलियां करते हुए देखे गए हैं। शावक और बाघिन को कोई नुकसान ना पहुंच पाए इसलिए वन विभाग ने उस पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है1