नेपाल निकाय चुनाव को लेकर सीमा सील

पड़ोसी देश नेपाल में कल होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के जिलों की नेपाल से लगी 550 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को सील कर दोनों देशों में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है;

Update: 2017-06-27 17:30 GMT

सिद्धार्थनगर। पड़ोसी देश नेपाल में कल होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज,सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर और पीलीभीत जिलों की नेपाल से लगी 550 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को सील कर दोनों देशों में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात सशस्त्र सीमा बल द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है।

अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगने वाले सभी पुलिस चौकी और थाने तथा सीमा पर तैनात अन्न सुरक्षा एजेंसियों को भी चौकस कर संदिग्धों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News