सट्टेबाज चावला को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम राहत
दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को क्रिकेट के सबसे बड़े मैच फिक्सिंग कांड में से एक के प्रमुख आरोपी संजीव चावला को अंतरिम राहत दे दी;
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को क्रिकेट के सबसे बड़े मैच फिक्सिंग कांड में से एक के प्रमुख आरोपी संजीव चावला को अंतरिम राहत दे दी। न्यायमूर्ति अनु मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली हाईकोर्ट की एकल न्यायाधीश पीठ ने कहा, "याचिकाकर्ता (चावला) को अदालत के अगले निर्देश तक गृह मामलों के उक्त पत्र के संदर्भ में तिहाड़ जेल, दिल्ली में रहने का निर्देश दिया गया है।"
इस संबंध में अदालत ने केंद्र को नोटिस भी जारी किया है।
अधिवक्ता विकास पाहवा ने चावला के लिए बहस करते हुए कहा, "प्रत्यर्पण की कार्यवाही शुरू की गई थी, मैं ब्रिटेन का एक नागरिक हूं। भारत सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था। भारत सरकार ने भारत में मुकदमे चलाने के लिए चावला के प्रत्यर्पण की मांग की। चावला को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा।"
पाहवा ने कहा कि जेल के नियमों का उल्लेख किया गया है। ब्रिटेन के मजिस्ट्रेट ने इसे खारिज कर दिया था। यह ब्रिटेन में हाईकोर्ट में गया, जिसने इसे वेस्टमिंस्टर कोर्ट में वापस भेज दिया।
चावला की कानूनी टीम ने कहा कि आश्वासन का एक और पत्र दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि प्रत्यर्पण पर चावला को तिहाड़ जेल के अंदर हिरासत में लिया जाएगा।