गड़बेड़ा में बोनस तिहार व किसान मेला कल
महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के ग्राम गड़बेड़ा में 12 अक्टूबर गुरूवार को बोनस तिहार और वृहद किसान मेला का आयोजन किया जाएगा;
महासमुंद। महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के ग्राम गड़बेड़ा में 12 अक्टूबर गुरूवार को बोनस तिहार और वृहद किसान मेला का आयोजन किया जाएगा।
देश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री रामसेवक पैकरा करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि, पशुपालन, जल संसाधन और धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री अजय चन्द्राकर, लोक निर्माण, आवास एवं पर्यावरण तथा परिवहन मंत्री राजेश मूणत के साथ-साथ सांसद, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र चंदूलाल साहू, संसदीय सचिव एवं विधायक बसना क्षेत्र श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण एवं विधायक, खल्लारी विधानसभा क्षेत्र चुन्नीलाल साहू, विधायक, सरायपाली विधानसभा क्षेत्र रामलाल चौहान, विधायक महासमुंद विधानसभा क्षेत्र डॉ विमल चोपड़ा, अध्यक्ष, राज्य अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेड़ा) पुरंदर मिश्रा, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड चंद्रशेखर पाड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता पटेल, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, अध्यक्ष, जनपद पंचायत पिथौरा श्रीमती किरण दीवान, सरपंच, ग्राम पंचायत गड़बेड़ा प्रीतम कुमार साहू सम्मिलित होंगे।
जिला प्रशासन और कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस बोनस वितरण सह वृहद किसान मेला का आयोजन में मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे से गड़बेड़ा के स्कूल मैदान में प्रारंभ होगा। इसके पूर्व सुबह 11 बजे से सांस्कृतिक कलाओं की प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती अल्का परगनिहा (चन्द्राकर), फुलवारी लोक कला मंच द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।