पश्चिम बंगाल में बम धमाका, पांच लोग घायल
पश्चिम बंगाल में दक्षिण दमदम के नगर बाजार के पास काजिपारा मोड़ पर आज सुबह एक जोरदार बम धमाके में पांच लोग घायल हाे गए जिनमें तीन को गंभीर चोटें आयी हैं
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में दक्षिण दमदम के नगर बाजार के पास काजिपारा मोड़ पर आज सुबह एक जोरदार बम धमाके में पांच लोग घायल हाे गए जिनमें तीन को गंभीर चोटें आयी हैं।
घायलों में एक चार साल का बच्चा और एक फल विक्रेता भी शामिल है जिन्हें इलाज के लिए आरजी कार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल अस्पताल भेज दिया गया हैं।
दमदम नगरपालिका के अध्यक्ष और वार्ड संख्या 25 के स्थानीय पार्षद पांचू गोपाल रॉय ने दावा किया कि यह एक बड़ा देेशी बम था और जो उन्हें क्षति पहुंचाने के मकसद से किया गया था।
बम धमाका मंगलवार सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर बंद दुकानों के सामने हुया। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी वजह से दुकानों से शटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये और आसपास के दो फ्लैटों के शीशेे लगभग पूरी तरह से टूट कर गिर पड़े।
रॉय ने पत्रकारों को बताया कि, '' इस बम धमाके का मकसद उन्हें क्षति पहुंचाना था क्योंकि मैं हर हफ्ते मंगलवार के दिन सुबह 9.30 बजे से लेकर 10 बजे के बीच यहां पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता से मिलने आता हूं। ''
बम धमाके की सूचना मिलने के बाद बैरकपुुर के कमिश्नर ने घटनास्थल का दौरा किया । धमाके के बाद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जाकर सबूत जुटाए।