अफगानिस्तान के कंधार में बम विस्फोट, 3 पुलिसकर्मियों की मौत
दक्षिणी अफगान में अरगंडाब जिली के कंधार शहर में बम विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-26 08:31 GMT
काबुल। दक्षिणी अफगान में अरगंडाब जिली के कंधार शहर में बम विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय के एक सूत्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण द्वारा किया गया तथा इसके पीछे तालिबान का हाथ है। अभी तक तालिबान ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।