सुनिधि चौहान को मां बनने पर बॉलीवुड की हस्तियों ने दी बधाई
विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और हर्षदीप कौर जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने पाश्र्वगायिका सुनिधि चौहान को मां बनने की बधाई दी है;
मुंबई। विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और हर्षदीप कौर जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने पाश्र्वगायिका सुनिधि चौहान को मां बनने की बधाई दी है। सुनिधि ने यहां एक अस्पताल में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है।
सुनिधि ने संगीतकार हितेश सोनिक से शादी की थी। 'रुकी-रुकी', 'डांस पे चांस', 'कमली', 'दरखास्त', 'मैं बनी तेरी राधा' और 'ब्लडी हेल' जैसे गीतों को अपनी आवाज दे चुकी गायिका ने सोमवार शाम एक बेटे को जन्म दिया।
मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने कुछ इस तरह उन्हें शुभकामनाएं दी है-
विशाल ददलानी : यह अच्छी खबर है सुनिधि, हितेश। आप तीनों के लिए खुश हूं। चार जनवरी को आपसे मिलने आ रहा हूं।"
Woohoo! @SunidhiChauhan5 @Hiteshsonik this is awesome! So happy for all three of you! Gonna come see you guys on the 4th. @shreyaghoshal you coming? https://t.co/Cc6qK0mEmy
श्रेया घोषाल : क्या अच्छी खबर है। मम्मी सुनिधि और पापा हितेश को तह-ए-दिल से बधाई। छोटे से मेहमान को आशीर्वाद।"
What a wonderful news! Heartiest congratulations to newest Mommy @SunidhiChauhan5 Daddy @Hiteshsonik Blessings and love to the little angel baby boy. #SunidhiChauhan #HiteshSonik
हर्षदीप कौर : सुनिधि और हितेश को बधाई। यह बहुत अच्छी खबर है। नन्हे मेहमान को बधाई। ढेर सारा प्यार।
Congratulations @SunidhiChauhan5 & @Hiteshsonik !! This is such great news 🤗
God bless the little baby boy 👶🏼 Lots of love 💛
सोफी चौधरी : बहुत अच्छी खबर है। सुनिधि और हितेश को बेटे के जन्म की बधाई। भगवान आपके नन्हे मेहमान को प्यारा, सुंदर और स्वस्थ भविष्य दें।
Such wonderful news!! Congratulations @SunidhiChauhan5 and Hitesh on the birth of your bundle of joy!! May God bless the lil one with a beautiful, bright, healthy future!!👼🏼❤️