बोलीविया की अंतरिम राष्ट्रपति चावेज कोरोना से संक्रमित

बोलीविया की अंतरिम राष्ट्रपति जीनिन अनेज चावेज कोरोना से संक्रमित पायी गयी हैं।;

Update: 2020-07-10 10:03 GMT

ब्यूनस आयर्स । बोलीविया की अंतरिम राष्ट्रपति जीनिन अनेज चावेज कोरोना से संक्रमित पायी गयी हैं।

अंतरिम राष्ट्रपति ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, "मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं सामान्य महसूस कर रही हूं और अलग-थलग रहकर काम करुंगी।"

इससे पहले बोलीविया के स्वास्थ्य मंत्री, सेंट्रल बैंक के प्रमुख और राष्ट्रपति प्रसाशन के प्रमुख भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और इनका इलाज जारी है।

कोरोना के प्रभाव को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गत 11 मार्च को कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया था। बोलीविया में अब तक कोरोना के 43000 मामले सामने आए हैं और 1500 लोगों की मौत हुई है।

 

Full View

Tags:    

Similar News