गंग नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में आज गंग नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-12 17:28 GMT
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में आज गंग नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खतौली कोतवाली इलाके के दूधली गांव के पास गंग नहर में करीब 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव नहर से बाहर निकाला। उसकी पहचान नहीं हो सकी।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है।