सीवान में व्यक्ति का शव बरामद
बिहार के सीवान जिले में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा गांव के निकट पुलिस ने आज एक व्यक्ति का शव बरामद किया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-05 17:10 GMT
सीवान ।बिहार के सीवान जिले में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कुतुब छपरा गांव के निकट पुलिस ने आज एक व्यक्ति का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मृतक की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के दहबाड़ी गायघाट निवासी सुरेश यादव (40) के रूप में की गई है। मृतक के भाई अवधेश यादव ने गांव के ही आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आरोप के अनुसार, पैसे के लेन-देन के मामले में आरोपियों ने सुरेश की गोली मारकर हत्या कर दी है।
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।