निकाय चुनाव: वाराणसी में मेयर पद पर बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नगर निगम चुनाव महापौर पद पर भाजपाकी प्रत्याशी मृदुला जायसवाल ने 78 हजार से अधिक मतों के भारी अंतर से अपनी निकटितम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की शालिनी;

Update: 2017-12-01 17:16 GMT

वाराणसी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नगर निगम चुनाव महापौर पद पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी मृदुला जायसवाल ने 78 हजार से अधिक मतों के भारी अंतर से अपनी निकटितम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की शालिनी यादव को पराजित किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने बताया कि श्रीमती जायसवाल को 1,92,188 मतदाताओं का समर्थन हासिल हुआ और उन्हें विजय घोषित किया गया। उन्होंने बताया श्रीमती जायसवाल की निकटतम प्रतिद्वन्दी श्रीमती यादव को 1,13,345 मतदाताओं ने साथ दिया।

समाजवादी पार्टी (सपा) साधाना गुप्ता को 99,272 और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) प्रत्याशी सुधा चौरसिया 28,959 मत मिले और उन्हें तीसरे और चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। 

 जायसवाल की जीत से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल है। काशी क्षेत्र भाजपा की सहकारिता प्रकोष्ट के संयोजक ई0 अशोक यादव ने महापौर पद पर जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए यहां जनता को उनके भारी समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है।

 यादव ने वाराणसी की जनता के साथ यहां के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय की कुशल नेतृत्व को जीत का श्रेय दिया है।

Tags:    

Similar News