दुर्घटनाग्रस्त रूसी विमान के दोनों पायलट के शव मिले

रूस के रक्षा मंत्रालय के दुर्घटनाग्रस्त एसयू-25 यूबी विमान के दोनों पायलटों का पता चल गया है और दुर्घटनास्थल से दोनों के शव बरामद कर लिये गये हैं।  ;

Update: 2019-09-04 18:44 GMT

मॉस्को । रूस के रक्षा मंत्रालय के दुर्घटनाग्रस्त एसयू-25 यूबी विमान के दोनों पायलटों का पता चल गया है और दुर्घटनास्थल से दोनों के शव बरामद कर लिये गये हैं।
 
रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि विमान रूस के दक्षिणी क्षेत्र स्तावरोपोल में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान एक वीरान इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और उसके जमीन से टकराने के बाद उसमें भीषण विस्फोट हुआ जिससे वह पूरी तरह से नष्ट हो गया। इस हादसे में दोनों पॉयलटों की मौत हो गयी। 

क्षेत्रीय आपातकाल सेवा के एक प्रतिनिधि ने आज बताया कि एसयू-25यूबी विमान के दोनों पायलटों की मौत हो गयी। घटनास्थल से दोनों के शव बरामद कर लिये गये हैं। 

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में विमान जमीन में आधा धंस गया था। विशेष आयोग के दल के पहुंचने पर जल्द से जल्द इसे बाहर निकालने का कार्य शुरू किया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News