रोमांच व एक्शन से भरपूर फिल्म 'नोबडी' में नजर आएंगे बॉब ओडेनकर्क

अमेरिकी अभिनेता बॉब ओडेनकर्क रोमांच व एक्शन से भरपूर फिल्म 'नोबडी' में नजर आएंगे

Update: 2018-01-12 17:34 GMT

लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेता बॉब ओडेनकर्क रोमांच व एक्शन से भरपूर फिल्म 'नोबडी' में नजर आएंगे। 

वह इस फिल्म के निर्माण से भी जुड़े हैं।  वेबसाइट 'हॉलीवुडर्पिोटर डॉट कॉम' के मुताबिक, फिल्म 'जॉन विक' के पटकथा लेखक डेरेक कोल्सट'ड 'नोबडी' की पटकथा लिखेंगे।

फिल्म की कहानी एक आम शख्स के बारे में हैं, जो ठगों द्वारा परेशान की जा रही एक महिला को बचाने की कोशिश करता है और फिर उसे पता चलता है कि उन ठगों में से एक ठग ड्रग सरगना का भाई है। 

ओडेनकर्क हाल ही में प्रदर्शित स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म 'द पोस्ट' में नजर आए। भारत में इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट ने पेश किया।  

Tags:    

Similar News