मुंबई में नौका पलटी, 3 लापता, 4 बचाए गए
मुंबई के उपनगर मलाड पश्चिम के मड जेटी के समीप में एक नौका पलट गई, जिसमें कम से कम तीन लोग लापता हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-15 21:20 GMT
मुंबई। मुंबई के उपनगर मलाड पश्चिम के मड जेटी के समीप में एक नौका पलट गई, जिसमें कम से कम तीन लोग लापता हैं और चार को बचा लिया गया है। यह घटना मंगलवार आधीरात को हुई और तलाशी अभियान आज सुबह चलाया गया।
स्थानीय पुलिस ने कहा कि चार लोगों को बचा लिया गया और बाकियों के डूब जाने की आशंका है।
घटना की विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।