प्रवासियों को ले जा रही नाव तुर्की में डूबी, 21 की मौत

तुर्की के एजियन तट पर शुक्रवार को नाव डूबने से कम से कम 21 अवैध प्रवासियों की मौत हो गई;

Update: 2024-03-15 23:26 GMT

इस्तांबुल। तुर्की के एजियन तट पर शुक्रवार को नाव डूबने से कम से कम 21 अवैध प्रवासियों की मौत हो गई। देश के राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक ने ये जानकारी दी।

सरकारी टीआरटी ब्रॉडकास्टर ने बताया कि यह घटना उत्तर-पश्चिमी प्रांत कनाक्कले में एसेबाट जिले के तट पर हुई जब नाव पलट गई और डूब गई।

कनाक्कले के गवर्नर इल्हामी अकटास का हवाला देते हुए टीआरटी ने कहा कि घटनास्थल पर दो हेलीकॉप्टरों और दस तटरक्षक बचाव नौकाओं को खोज और बचाव अभियान में लगाया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चार लोगों को बचा लिया गया है।

इस बीच, घटनास्थल के पास काबाटेपे बंदरगाह पर एंबुलेंस भेज दी गई हैं।

इल्हामी अकटास ने कहा, नाव पर सवार लोगों की सही संख्या, और वो कहां जा रहे थे, इसके बारे में पक्की जानकारी नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News