बांग्लादेश में बीएनपी की चुनाव रैली में धमाका, 3 घायल
बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की राजशाही शहर में चुनाव रैली में मंगलवार को बम विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-18 00:14 GMT
ढाका। बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की राजशाही शहर में चुनाव रैली में मंगलवार को बम विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री खालेदा जिया के नेतृत्व वाली बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की राजशाही शहर में रैली में सुबह करीब 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) तीन बम विस्फोट हुए।
इस बम विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एक पत्रकार और पार्टी के एक नेता भी शामिल हैं।
बीएनपी ने राजशाही शहर में अपने उम्मीदवार के समर्थन में इस रैली का आयोजन किया था। यह रैली 30 जुलाई को होने वाले निगम चुनावों के लिए की जा रही थी।