अमेरिका के टेक्सास में धमाका, एक घायल

अमेरिका के टेक्सास राज्य की राजधानी ऑस्टिन में हुए कल शाम हुए धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया

Update: 2018-03-21 11:38 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिका के टेक्सास राज्य की राजधानी ऑस्टिन में हुए कल शाम हुए धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया।

ऑस्टिन- ट्राविस कंट्री की आपात सेवा ने ट्विटर पर कहा अनुसार विस्फोट में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन उसकी जान बच गयी है।

While this incident may not be related to other recent Central Texas area incidents, #ATCEMSMedics urge you to remain vigilant & do not approach/interact w/a suspicious person/object. Follow these tips & Contact @Austin_Police @ 512-472-TIPS (8477) w/info  https://t.co/QoFAX5nw9k

— ATCEMS (@ATCEMS) March 21, 2018


 

उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी कि पुलिस, एफबीआई और अन्य एजेंसियां विस्फोट के बाद घटनास्थल पर पहुंच गयी थी। अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी है कि यहां पहले पाये गये छह विस्फोट उपकरण आपस मेंं जुड़े हुए थे।

Tags:    

Similar News