रोहिणी अदालत में विस्फोट, सुरक्षा कड़ी की गई
राष्ट्रीय राजधानी की रोहिणी जिला अदालत में गुरूवार को कम क्षमता के धमाके में एक हेड कॉस्टेबल घायल हो गया। इसके बाद यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है;
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की रोहिणी जिला अदालत में गुरूवार को कम क्षमता के धमाके में एक हेड कॉस्टेबल घायल हो गया। इसके बाद यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत (कमरा संख्या 102) में कार्यवाही शुरु होने के समय एक बैग में रखे टिफिन में विस्फोट हुआ। इस घटना में मौके पर मौजूद नायब कोर्ट राजीव कुमार (हेड कॉस्टेबल) घायल मामूली रूप से हो गये। उन्हें पास के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत में सुधार है।
विस्फोट के बाद अदालत की कार्यवाही स्थगित कर दी गई और पुलिसकर्मियों ने छानबीन शुरू कर दी। सूचना मिलते ही एहतियातन दमकल की गाड़ियां मौक पर पहुंच गई। फॉरेंसिक एवं एनएसजी दलों ने घटना स्थल की जांच की।
पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है और जांच की जा रही है।