पाकिस्तान के क्वेटा में विस्फोट, 2 की मौत, 10 घायल
पाकिस्तान के क्वेटा शहर में रविवार को हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी तथा 10 अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-09 10:09 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में रविवार को हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गयी तथा 10 अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने स्पूतनिक को बताया कि दोनों पीड़ित पुलिस अधिकारी हैं। घायलों में अधिकांश कानून प्रवर्तन एजेंट शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण से लदे एक मोटरसाईकिल ने बलूचिस्तान पुलिसकर्मियों से लदे वाहन को निशाना बनाया।
यह विस्फोट की घटना शहर के केंद्र में स्थित सेरेना होटल के पास घटित हुई।