विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल करेगी भाजपा : सिंह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया कि विधान परिषद स्नातक क्षेत्र की पांच सीटों तथा शिक्षक विधान परिषद क्षेत्र की सभी छह सीटों पर उनकी पार्टी जीत हासिल करेगी;
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दावा किया कि विधान परिषद स्नातक क्षेत्र की पांच सीटों तथा शिक्षक विधान परिषद क्षेत्र की सभी छह सीटों पर उनकी पार्टी जीत हासिल करेगी।
श्री सिंह ने गुरूवार को पार्टी दफ्तर पर चुनाव तैयारियों को लेकर हुई बैठक में में सभी 11 निर्वाचन क्षेत्रों के संयोजको और प्रभारियों से मतदान केन्द्र तक प्रवास सुनिश्चित करने तथा छोटे-छोटे समूहों के साथ बातचीत करने के निर्देश दिये। उन्होने प्रवास कार्यक्रम की कार्ययोजना को प्रभावी रूप से अमल में लाने पर जोर दिया।
उन्होने कहा कि इन चुनावों में भाजपा परचम फहरायेगी। कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क कर पार्टी की विचारधारा और मोदी सरकार एवं योगी सरकार के कामों को लोगों तक पहुंचाना है। पार्टी हर चुनाव में पूरी गंभीरता के साथ उतरती है और यह चुनाव भी भाजपा कर्तव्यनिष्ठ एवं परिश्रमी कार्यकर्ताओं के बल पर अवश्य जीतेगी।
उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष ने चुनाव आयोग में शिकायत कर वित्तविहीन शिक्षकों के मताधिकार का अधिकार समाप्त करवा दिया था जबकि भाजपा ने वित्तविहीन शिक्षकों की लड़ाई लड़ते हुए चुनाव आयोग से उनके मताधिकार को बहाल कर दिया। उन्होने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को पहली बार राजकीय पुरस्कारों की श्रेणी में शामिल किया गया।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने सभी 11 विधान परिषद सीटों की समीक्षा करने के बाद कहा कि 26 जनवरी से मतदाताओं के साथ जनसंपर्क शुरू होगा, जिसमें एक-एक मतदाता तक हमें पहुंचना है।पहले चरण में मतदाता बनाने का काम पूरा हो चुका है। 10 दिसम्बर को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक दावा और आपत्ति का समय रहेंगा।