कुछ देर बाद जारी होगी भाजपा की पहली लिस्ट

2019 लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने कई उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। आज बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है;

Update: 2019-03-16 19:30 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की आज दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव कमिटी की बैठक के बाद लोकसभा चुनावों के पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है। इसी के तहत बीजेपी आज अपने 100 उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है

 बीजेपी की पहली लिस्ट में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की 42 सीटों के अलावा पश्चिम यूपी, उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और महाराष्ट्र जैसे राज्यों की कुछ सीटें भी शामिल हो सकती है। तेलंगाना और आंध्र की सभी सीटों पर पहले राउंड में ही मतदान है। पहले और दूसरे चरण (11 और 18 अप्रैल) में कुल 188 सीटों पर चुनाव होना है। 
 

Full View

Tags:    

Similar News