भाजपा कल राहुल गांधी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेगी
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कल को जिन जिलों में निकाय चुनाव नहीं है, उनमें कांग्रेस एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेगी;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-16 01:04 GMT
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कल को जिन जिलों में निकाय चुनाव नहीं है, उनमें कांग्रेस एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेगी।
भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने आज बताया कि उच्चतम न्यायालय ने 14 नवम्बर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मोदी सरकार के खिलाफ राफेल विमान मामले में लगाये गये आरोपों को झूठ बताया है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस और राहुल गांधी को देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाने के लिये भाजपा कल जिन जिलों में निकाय चुनाव नहीं है, उन जिलों में धरना-प्रदर्शन करेगी।