बीजेपी को नए गठबंधन सहयोगी मुबारक हों: लालू
लालू प्रसाद ने आज आयकर विभाग की छापेमारी के बाद कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा को नए गठबंधन सहयोगी मुबारक हों लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं हैं और आख़िरी साँस तक फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज आयकर विभाग की छापेमारी के बाद कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नए गठबंधन सहयोगी मुबारक हों लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं हैं और आख़िरी साँस तक फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे ।
यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा “भाजपा को नए गठबंधन सहयोगी मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है । जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा ”।
ज़्यादा लार मत टपकाओ।गठबंधन अटूट है।अभी तो समान विचारधारा के और दलो को साथ जोड़ना है।मै BJP के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियो से नही डरता https://t.co/eh9hUexU0t
BJP को नए Alliance partners मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है।जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूँगा।
राजद प्रमुख ने इसके बाद एक ट्वीट कर कहा “ भाजपा में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज़ को दबा सके। लालू की आवाज़ दबाएंगे तो देशभर मे करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे । मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं ”।
उन्होंने आगे कहा “अरे पढ़े-लिखे अनपढ़ो, ये तो बताओ कौन से 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई। भाजपा समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी घटकों (सरकारी तोतों) से लालू नहीं डरता”। इस बीच भाजपा विधानमंडल दल के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी ट्वीट कर लालू प्रसाद यादव को जवाब दिया । मोदी ने कहा “ लालू जी बोया पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से होई ”
लालूजी बोया पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से होई ।