भाजपा असम में पहले चरण के मतदान में हार को देख परेशान : कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि असम विधानसभा के पहले चरण के मतदान में हार निश्चित देखकर भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है;

Update: 2021-03-29 02:11 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि असम विधानसभा के पहले चरण के मतदान में हार निश्चित देखकर भारतीय जनता पार्टी घबरा गई है और उसने लोगों को रिझाने के लिए नए-नए पैंतरे अपनाने शुरू कर दिए है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा अपनी हार देखकर परेशान है। उसने लोगों से किए वादे पूरे नहीं किए हैं इसलिए हार तय देखकर छटपटा रही है।

उन्होंने कहा कि इसी छटपटाहट का नतीजा है कि पार्टी ने असम ट्रिब्यून अखबार का पहला पन्ना खरीद लिया है और उसका इस्तेमाल इश्तिहार के तौर पर कर रही है। इस तरह से भाजपा नियमों का उल्लंघन कर रही है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह इश्तियार नियमों के विरुद्ध है और इसको लेकर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए। साथ ही समाचार माध्यमों को हिदायत दी जानी चाहिए कि वे इस तरह से नियमों का उल्लंघन ना करें।

Full View

Tags:    

Similar News