भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने दर्जनों गांवों में किया दौरा, लोगों ने किया स्वागत

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद नवाब सिंह नागर पूर्व मंत्री कई गांवों में पहुंचकर सरकार की योजनाओं को लोगों के सामने रखा

Update: 2018-05-01 14:07 GMT

ग्रेटर नोएडा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद नवाब सिंह नागर पूर्व मंत्री कई गांवों में पहुंचकर सरकार की योजनाओं को लोगों के सामने रखा। ग्रामीणओं ने फूल माला पहना कर नवाब सिंह नागर का स्वागत किया।

सोमवार को नवाब सिंह नागर के सलैमपुर (गुर्जर), नियाना (अमीनाबाद), रामपुर, बागपुर, बरसात, इमलियाका गांव में लोगों से मिले। इस अवसर पर सभाओं के माध्यम से समाज के लोगों को आयुष्मान भारत योजना (चिकित्सा बीमा योजना) के बारे में अवगत कराया, जिसमें पांच लाख तक के इलाज का खर्च कहीं पर भी सरकार के द्वारा वहन किया जाएगा।

साथ ही उपाध्यक्ष ने आह्वान किया कि जब तक समाज के गांवों के लोग उच्च पदों पर आसीन नहीं होंगे तब तक पूर्ण रुप से विकास नहीं हो सकता। पहलवान अमित भाटी राष्ट्रीय अध्यक्ष क्राईम फ्री इंडिया फोर्स के नेतृत्व में समाज के हज़ारों युवा को धन्यवाद किया, जिन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों को सफल बनाया जा रहा है व सभी की कड़ी मेहनत व लगन सभी को सफलता दिलायेगी। साथ ही ईश्वर पहलवान के द्वारा युवाओं को खेलो में रूची लेने की अपील की। 

इस समारोह में पहलवान अमित भाटी राष्ट्रीय अध्यक्ष क्राईम फ्री इंडिया फ़ोर्स के साथ में ईश्वर पहलवान, महेश गुर्जर, सुरेन्द्र डाबरा, सुमित बैंसला, सुशील प्रधान, फिरे भाटी, दिनेश आर्य, संतराज आर्य, तुर्मल नागर, महकार नागर, बलबीर प्रधान, नरेन्द्र बरसात, बंटी भाटी, अनुज भाटी, यसवीर भाटी, सहित सेकडो गणमान्य मौजूद रहें।

Full View

Tags:    

Similar News