सहकारिता संघ के चुनाव में फिर से भाजपा ने दर्ज की जीत

सहकारी संघ के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एकबार फिर एकतरफा जीत दर्ज की है;

Update: 2023-04-01 04:56 GMT

ग्रेटर नोएडा। सहकारी संघ के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एकबार फिर एकतरफा जीत दर्ज की है। जिले में कुल 6 सहकारी संघ में से सभी 6 सहकारी संघ पर चुनाव सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने सभी विजयी प्रतियाशियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत मोदी व योगी की डबल इंजन सरकार की किसान हितैषी नीतियों एवं कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम की जीत है।

सहकारिता चुनाव के जिला संयोजक मुनेन्द्र नागर ने इस अवसर पर एक बार फिर से सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओ का धन्यवाद करते हुए इस जीत का श्रेय भी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं को दिया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष व चुनाव समन्वयक सत्येन्द्र नागर, जिला संयोजक स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ वीरे कसाना, जिला कार्यसमिति सदस्य पंकज कसाना, शिवा कनारसी एवं दनकौर से विजयी प्रत्याशी मुन्नी सिंह ने जिला कार्यालय भाजपा पर अपनी जीत का श्रेह पार्टी एवं जिलाध्यक्ष विजय भाटी को देते हुए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

सभी विजयी प्रत्यशी दादरी से संजय भाटी, छ्परौला से संजय शर्मा, जहांगीरपुर से अनिल कुमार, रबुपुरा से दीपेन्द्र सिंह, थोरा से जतिन चैधरी आदि ने भी जीत के लिए पार्टी और जिलाध्यक्ष विजय भाटी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Full View

Tags:    

Similar News