भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने राष्ट्रीय महासचिवों के साथ की बैठक
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक कर पार्टी की भविष्य की रणनीति और पार्टी संगठन से जुड़े विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया
By : एजेंसी
Update: 2023-05-10 05:50 GMT
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ बैठक कर पार्टी की भविष्य की रणनीति और पार्टी संगठन से जुड़े विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
नड्डा की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को हुई इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, सुनील बंसल, दुष्यंत गौतम, विनोद तावड़े, दिलीप सैकिया, कैलाश विजयवर्गीय, डी. पुरंदेश्वरी और तरुण चुग शामिल हुए।
भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बैठक की कई तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भाजपा महासचिवों की बैठक की अध्यक्षता की और विभिन्न संगठनात्मक पहलुओं पर चर्चा की।