जेपी नड्डा आज भोपाल पहुंचेंगे, पार्टी कार्यशाला काे करेंगे संबोधित

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नड्डा 26 जून को अपरान्ह विशेष विमान से स्टेट हैंगर पहुंचेंगे;

Update: 2023-06-26 10:49 GMT

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा सोमवार को भोपाल आएंगे। प्रदेश भाजपा की ओर से मुहैया कराई गई जानकारी के अनुसार श्री नड्डा 26 जून को अपरान्ह विशेष विमान से यहां स्टेट हैंगर पहुंचेंगे।

वे शाम को स्थानीय मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राजमाता विजयाराजे सिंधिया परिसर में मोदी सरकार के नौ वर्ष के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। श्री नड्डा इसके उपरांत स्थानीय श्री कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पार्टी से संबंधित अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यहां आएंगे और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शहडोल रवाना हो जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News