बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में मुख्यमंत्री पद पर विचार

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के सम्भावित नामों विचार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय बोर्ड की बैठक रविवार शाम को होगी।;

Update: 2017-03-12 11:53 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के सम्भावित नामों विचार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय बोर्ड की बैठक रविवार शाम को होगी। इन प्रदेशों में भाजपा ने बहुमत हासिल की है।

इस बैठक में गोवा और मणिपुर की स्थिति पर भी चर्चा होगी, जहां पार्टी बहुमत तो नहीं हासिल कर सकी है लेकिन उसके लिए सरकार बनाने की स्थिति बनी हुई है।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा था कि पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में इन मदों पर चर्चा की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इस बैठक में शिरकत करने की उम्मीद है।इसके अतिरिक्त बोर्ड इन राज्यों में चयनित विधायकों के साथ बैठक के लिए पर्यवेक्षकों के नामों की भी घोषणा करेगा।

Tags:    

Similar News