भाजपा ने की पंडित सिंह की चुनाव आयोग से शिकायत

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोण्डा से गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह द्वारा जनता में रूपया बांटने और धमकाकर वोट मांगने की शिकायत चुनाव आयोग से की है

Update: 2019-05-05 01:45 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोण्डा से गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह द्वारा जनता में रूपया बांटने और धमकाकर वोट मांगने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। 

प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर ने चुनाव आयोग से शिकायत कर पण्डित सिंह पर जनप्रतिनिधि अधिनियम तथा भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दण्डित करने का निवेदन किया है। 

उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि पण्डित सिंह भाजपा प्रत्याशी के प्रति जनता के अपार समर्थन के कारण बौखलाहट में हैं, जिस कारण क्षेत्र में दबंग एवं अपराधिक छवि के गठबंधन प्रत्याशी अपने लोंगो के माध्यम से गांव-गांव पहुंचकर जनता पर डरा धमकाकर वोट हथियाने का बरबस प्रयास के साथ-साथ धन बांटकर मतदाता को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे है। 

इससे पहले भी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती स्वयं उस क्षेत्र में जाकर मंच से भाजपा के एक प्रत्याशी को धमका कर वोट गठबंधन के पक्ष में डालने की बात कह चुकी है। ऐसे में गोण्डा प्रत्याशी को और बल मिल गया है। जिसके कारण वो मतदाताओं को डरा कर व भविष्य में हानि पहुंचाने के डर से जनता के वोट पाने के लिए चुनाव आयोग व लोकतंत्र की मर्यादाओं को ताक में रखकर किसी भी तरीके से वोट पाने में लगे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News