यूपी निकाय चुनाव को लेकर BJP में घमासान

उत्तरप्रदेश  नगर निकाय चुनाव में कभी भी टिकट वितरण को लेकर इतनी मारा मारी नहीं हुई जितनी इस बार बीजेपी में मची हुई है ऐसी कोई भी नगर पालिका या नगर पंचायत नहीं जहां पर एक दर्जन से अधिक दावेदार न हों।;

Update: 2017-11-09 15:45 GMT

यूपी। उत्तरप्रदेश  नगर निकाय चुनाव में कभी भी टिकट वितरण को लेकर इतनी मारा मारी नहीं हुई जितनी इस बार बीजेपी में मची हुई है ऐसी कोई भी नगर पालिका या नगर पंचायत नहीं जहां पर एक दर्जन से अधिक दावेदार न हों।

दावेदारों के इतने सारे नाम होने के बाद बीजेपी ने काफी सोच विचार कर प्रत्याशियों को मैदान में उतारा लेकिन घोषणा होते ही विद्रोह के सुर भी तेज हो गए।

 झांसी में बीजेपी से घोषित प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल के खिलाफ बीजेपी कार्यालय में कुछ कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और रामतीर्थ सिंघल की जगह दूसरे कार्यकर्ता को टिकट दिए जाने की मांग करने लगे इतना ही नहीं विरोध बिलग्राम नगर पालिका में भी देखने को मिला जहां  भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार निवर्तमान अध्यक्ष मालती रमन गुप्ता के पति राजारमन गुप्ता ने टिकट ना मिलने पर राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया वहीं माधौगंज नगर पंचायत में बीजेपी की ओर से उम्मीदवार ना घोषित किए जाने पर राजेश शर्मा, उमेश महेश्वरी आदि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में आ गए।

इन नगर निकायों में तो बागी प्रत्याशी खुलकर सामने आ गए हैं। अब यह प्रत्याशी अपना गणित जोड़ रहे हैं, तो अब देखना होगा कि इस विरोध का कितना खामियाजा बीजेपी को चुनाव में भुगतना पड़ता है।



 

Tags:    

Similar News