त्रिपुरा में भाजपा के संगठन चुनाव की घोषणा
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की त्रिपुरा इकाई ने पार्टी के संगठन चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-24 11:45 GMT
अगरतला । भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की त्रिपुरा इकाई ने पार्टी के संगठन चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की है।
पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रद्युत कुमार धर ने बताया कि राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के अध्यक्ष का चुनाव दिसम्बर के पहले सप्ताह में होगा। मंडल और जिला स्तरीय समितियों और उनके अध्यक्षों के चुनाव सितम्बर, अक्टूबर अथवा नवम्बर के के दूसरे सप्ताह में होंगे। चुनाव की तैयारियां प्रांरभ कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि भाजपा ने पार्टी पदाधिकारियों के प्रत्येक पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है।