बीजेपी विधायक दूसरे दिन भी धरने पर बैठे
मध्यप्रदेश के सागर जिले के भारतीय जनता पार्टी विधायक शैलेंद्र जैन एक थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग को लेकर आज लगातार दूसरे दिन धरने पर बैठ गए।;
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के भारतीय जनता पार्टी विधायक शैलेंद्र जैन एक थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग को लेकर आज लगातार दूसरे दिन धरने पर बैठ गए।
जैन के साथ महापौर अभय दरे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े आलोक मेहता भी धरने पर बैठे। विधायक जैन ने कहा कि शासन से मोती नगर थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार को लाइनहाजिर करने की मांग की गई है। मामले में जब तक शासन प्रतिक्रिया नहीं देगा, तब तक धरना जारी रहेगा।
दशहरा चल समारोह के दौरान एक कमेटी द्वारा निकाली गई चल यात्रा में धर्मावलंबियों के साथ पुलिस के व्यवहार को लेकर असंतुष्टि जाहिर करते हुए कल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत के पदाधिकारी और कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक आलोक मेहता के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने थाने के सामने चक्काजाम किया था।विधायक शैलेंद्र जैन सहित कई भाजपा नेता भी मौके पर पहुंच गए थे।इसके बाद वे धरने पर बैठ गए थे।