भाजपा विधायक फिर पहुंचे मार्च करते हुए विधानसभा
मध्यप्रदेश में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य आज गरीबों के मुद्दों को लेकर पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचे।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-20 14:34 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य आज गरीबों के मुद्दों को लेकर पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचे।
विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वरिष्ठ नेता डॉ नरोत्तम मिश्रा समेत भाजपा विधायक ने यहां विधानसभा से कुछ दूर पहले एकत्रित हुए और फिर पैदल ही विधानसभा पहुंचे। इस दौरान भाजपा विधायक गरीबों को लेकर राज्य सरकार की नीतियों को लेकर नारेबाजी करते रहे। ये विधायक नारे लिखे वस्त्र (एप्रिन) पहने हुए थे।
शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। भाजपा विधायक पिछले तीन दिनों से किसी न किसी मुद्दे को लेकर इसी तरह मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचे थे।