भाजपा दिल्ली में भले ही राजा हो लेकिन तमिलनाडु में बच्चा है : राजू
अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में मंत्री सेल्लुर के राजू ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली में भले ही राजा हो लेकिन तमिलनाडु में वह अभी भी बच्चा है;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-30 07:48 GMT
मादुरई। अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में मंत्री सेल्लुर के राजू ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली में भले ही राजा हो लेकिन तमिलनाडु में वह अभी भी बच्चा है।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी चुनाव को जितने के लिए राष्ट्रीय पार्टियों को द्रविडियन पार्टी पर निर्भर रहना पड़ता है।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने कहा था कि तमिलनाडु में अगले चुनाव में किसी भी पार्टी की जीत का फैसला भाजपा करेगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री राजू ने कहा कि तमिलनाडु में पैर पसारने में अभी भाजपा को काफी समय लगेगा।