भाजपा के नेता कोलारस क्षेत्र में पर्यटन के लिए आते हैं: सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस में होने वाले उपचुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्तारुढ़ दल के नेता उपचुनाव के पहले पर्यटन के लिए आते हैं।;

Update: 2018-01-06 12:12 GMT

शिवपुरी।  पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस में होने वाले उपचुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्तारुढ़ दल के नेता उपचुनाव के पहले पर्यटन के लिए आते हैं।

 सिंधिया ने कल कोलारस में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी चुनाव आने पर भाजपा के नेता इस क्षेत्र में पर्यटन के लिए आते हैं, पिछले चार वर्षों में इस क्षेत्र में जनता से उनका दुख-दर्द पूछने कोई नेता क्यों नहीं आया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में सहरिया आदिवासियों समेत सभी के लिए विकास कार्य किए और किसी भी समाज में भेद नहीं किया, पार्टी जाति या समाज में भेद नहीं करती।

पिछले विधानसभा चुनाव में कोलारस से चुने गए कांग्रेस विधायक राम सिंह यादव के निधन के कारण वहां उपचुनाव होना है।
अभी उपचुनावों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन दोनों मुख्य दल अपने-अपने स्तर पर पूरी तैयारियों में जुट गए हैं।

Tags:    

Similar News