उप्र के भाजपा नेता कलराज मिश्र नहीं लड़ेंगे चुनाव

भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद कलराज मिश्र इस बार लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है;

Update: 2019-03-21 17:02 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व सांसद कलराज मिश्र इस बार लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि उन्होंने खुलासा नहीं किया कि आगे की उनकी रणनीति क्या होगी।

उन्होंने ट्वीट किया, "विभिन्न प्रदेशों में चुनावी कार्यक्रम तय होने के कारण मैं लोकसभा चुनाव में अपने संसदीय क्षेत्र देवरिया में समय नहीं दे पाऊंगा। इस कारण मैंने चुनाव न लड़ने का निर्णय लिया है। नरेंद्र मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए सदैव की तरह अपना पूर्ण योगदान देता रहूंगा।"

भारतीय जनता पार्टी के पुराने नेता कलराज मिश्र मोदी मंत्रिमंडल में लघु उद्योग मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने अपनी बढ़ी हुई उम्र को कारण बताते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। देवरिया लोकसभा क्षेत्र में अंतिम चरण के अंतिम दिन 19 मई को मतदान होगा। 

Full View

Tags:    

Similar News