पुलवामा के शहीदों के सम्मान में भाजपा नेता ने त्यागा अन्न
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद सैनिको के परिजनो को न्याय मिलने तक अन्न ग्रहण नहीं करने का संकल्प लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-18 00:12 GMT
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद सैनिको के परिजनो को न्याय मिलने तक अन्न ग्रहण नहीं करने का संकल्प लिया है।
भाजपा की लखनऊ इकाई के जिलाध्यक्ष ने रामनिवास यादव ने रविवार को कहा कि आतंकी हमले में शहीद सैनिको के सम्मान में एवं आतंकियों पर कठोर कार्रवाई करने की कवायद में नरेन्द्र मोदी सरकार को मजबूत करने के साथ वह संकल्प लेते है कि जब तक शहीद सैनिकों के परिवारों को न्याय नहीं मिलता वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।