जनता से जुड़े असली मुद्दों से ध्यान भटका रही है भाजपा: कांग्रेस
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह किसानों , दलितों और महिलाओं से जुड़े मुद्दें उठाने वालों को राष्ट्र विरोधी बता कर चुप करने का प्रयास कर रही है;
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि वह किसानों , दलितों और महिलाओं से जुड़े मुद्दें उठाने वालों को राष्ट्र विरोधी बता कर चुप करने का प्रयास कर रही है।
राजस्थान के मीडिया प्रभारी खेड़ा ने आज यहां प्रदेश कांग्रेश के मीडिया प्रभारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि केन्द्र में मोदी सरकार और राज्य में वसुंधरा राजे सरकार ने अपने कार्यकाल में दलितों ,किसानों और महिलाओं से जुड़े मुद्दों की अनदेखी की है और सवाल पूछने पर उन्हें राष्ट्र विरोधी कह कर चुप कराने का प्रयास किया जाता है।
उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े असली मुद्दाें से ध्यान भटकाने के लिए हर बार ये लोग बहस को पाकिस्तान , कश्मीर और अयोध्या की तरफ ले जाते है।
उन्होंने कहा कि लेकिन कांग्रेस इस बार चुनाव में जनता का ध्यान भटकने नहीं देगी और राज्य सरकार की पांच साल की विफलताओं और वादा खिलाफी पर सवाल खड़ा करती रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता के सवालों का जवाब देना ही होगा अन्यथा मतदाता चुनाव के दिन उसको जवाब दे देगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने राजे सरकार से 37 सवाल पूछे लेकिन सरकार उनमें से एक का भी जवाब देने की स्थिति में नहीं है।
उन्होंने कहा कि झूठ का सहारा लेकर सत्ता में आयी सरकार का झूठ अब बेनकाब हो गया है। उन्होंने किसानों के मुद्दो की चर्चा करते हुये कहा कि किसान बीमा के नाम किसानों के साथ धोखा किया अौर इस योजना से किसानों के बजाय बीमा कम्पनियों को फायदा पंहुचाया गया। इसी तरह खाद के मामले हुआ 50 किलों की पैकिंग को 45 किलों कर दिया गया और उसके भाव दुगने कर दिये गये। कर्ज माफी के भी झूठे आकड़े पेश किये गये।
राज्य में आगामी विधान सभा चुनाव मे मुद्दों पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम बंटवारे की राजनीति नहीं करते हम मुद्दों और विचारधारा पर चुनाव लड़ते है और पार्टी का उम्मीदवार कांग्रस की विचारधारा का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा कि भाजपा का घमंड ही उसे ले डूूबेगा। इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता राहुल गुप्ता भी मौजूद रहे।