वाजपेयी की शोकसभा में भाजपा ने किया ममता को आमंत्रित
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की 29 अगस्त को होने वाली शोकसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सोमवार को औपचारिक तौर पर आमंत्रित किया
By : एजेंसी
Update: 2018-08-27 22:49 GMT
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की 29 अगस्त को होने वाली शोकसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सोमवार को औपचारिक तौर पर आमंत्रित किया। भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दक्षिण कोलकाता के कालीघाट स्थित बनर्जी के आवास जाकर मध्य कोलकाता के महाजाति सदन प्रेक्षागृह में आयोजित शोकसभा का निमंत्रण पत्र उन्हें सौंपा।
शोकसभा में वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस, माकपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सूर्यकांत मिश्रा और राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।