मध्यप्रदेश विधानसभा में अध्यक्ष पद के निर्वाचन को लेकर भाजपा का जमकर हंगामा
मध्यप्रदेश विधानसभा में आज अध्यक्ष पद के निर्वाचन के दौरान प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना के कांग्रेस उम्मीदवार एन पी प्रजापति को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित;
भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा में आज अध्यक्ष पद के निर्वाचन के दौरान प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना के कांग्रेस उम्मीदवार एन पी प्रजापति को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित करने के निर्णय को लेकर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया और इसके चलते कार्यवाही दो बार स्थगित भी करना पड़ी।
अध्यक्ष पद के निर्वाचन को लेकर सक्सेना ने कांग्रेस उम्मीदवार एन पी प्रजापति के समर्थन में आए चार प्रस्तावों का जिक्र किया और नियमों का हवाला देते हुए इनके आधार पर श्री प्रजापति को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिया। इसके बाद भाजपा के सदस्य आसंदी के समक्ष पहुंच गए और निर्णय के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इसके चलते प्रोटेम स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी।
दस मिनट बाद सदन फिर से समवेत होने पर प्रोटेम स्पीकर अपनी बात कहना चाह रहे थे, तभी भाजपा के सदस्य एकसाथ बोलते हुए आसंदी के समक्ष आ गए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह निर्णय लोकतांत्रिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने जैसा है। भाजपा सदस्य एक साथ बोलते रहे। वहीं श्री सक्सेना ने सदन की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी।