अमित जोगी की गिरफ्तारी से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं - रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में आज नामांकन के अंतिम दिन जगदलपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अमित जोगी की गिरफ्तारी पर कहा कि ये पूरा काम कांग्रेस का है;

Update: 2019-09-04 16:38 GMT

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में आज नामांकन के अंतिम दिन जगदलपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अमित जोगी की गिरफ्तारी पर कहा कि ये पूरा काम कांग्रेस का है और भारतीय जनता पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। 

उन्होंने कहा कि 15 साल में भाजपा सरकार ने दंतेवाड़ा की पूरी तस्वीर को ही बदल दिया। वहीं कांग्रेस की सरकार ने नौ माह के अंदर ही विकास के कामों को ठप्प कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी साथी पार्टी प्रत्याशी ओजस्वनी मंडावी के साथ काम कर रहे हैं। दंतेवाड़ा सीट भाजपा की सीट रही है। यहां पार्टी को स्वर्गीय भीमा मंडावी के कार्यों का लाभ जरूर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दों को लेकर भाजपा की सरकार एक बार फिर जनता के बीच जाएगी। साथ ही भूपेश सरकार द्वारा नौ माह के अंदर जो विकास के कार्य को ठप कर दिया गया है उस पर भी चर्चा करेगी। 

Full View

Tags:    

Similar News